अपर्णा कार्तिकेयन एक स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, और पारी की सीनियर फ़ेलो हैं. उनकी नॉन-फिक्शन श्रेणी की किताब 'नाइन रुपीज़ एन आवर', तमिलनाडु में लुप्त होती आजीविकाओं का दस्तावेज़ है. उन्होंने बच्चों के लिए पांच किताबें लिखी हैं. अपर्णा, चेन्नई में परिवार और अपने कुत्तों के साथ रहती हैं.
Translator
Satyam Gupta
सत्यम गुप्ता एक शिक्षक हैं और स्कूलों, सरकारी व ग़ैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ मिलकर शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए काम करते रहे हैं. सत्यम की दिलचस्पी डेटा और पॉलिसी से लेकर पॉप संस्कृति और शिक्षाशास्त्र जैसे विषयों में है.