एलिफेंटा द्वीप के मुहाने का अकेला स्कूल और आख़िरी बचा छात्र
मुंबई के तटीय इलाक़े के भीतरी छोर पर स्थित घारापुरी गांव में बुनियादी सुविधाओं के अभाव, शिक्षकों की वहां आने में हिचक, और अन्य बाधाओं के चलते अभिभावकों को अपने बच्चों को शहर के मुख्य भूभाग में स्थित स्कूलों में दाख़िल करने को मजबूर होना पड़ा है. इन वजहों से द्वीप पर मौजूद अकेला स्कूल इस महीने बंद हो जाएगा