हेमंग अश्विनकुमार, गुजराती और अंग्रेज़ी भाषा के कवि, कथाकार, अनुवादक, संपादक, और आलोचक हैं. उनके द्वारा अनूदित अंग्रेज़ी किताबों में पोएटिक रिफ्रैक्शंस (2012), थर्स्टी फ़िश एंड अदर स्टोरीज़ (2013) शामिल हैं, वहीं उन्होंने एक गुजराती उपन्यास वल्चर्स (2022) का अनुवाद किया है. इसके अलावा, उन्होंने अरुण कोलटकर के काला घोड़ा पोयम्स (2020), सर्पसत्र (2021) और जेजुरी (2021) नामक कविता संकलनों का भी गुजराती में अनुवाद किया है.